Update - PM-KISAN Scheme I PM Kisan Samman Nidhi I क्या करना होगा अगली क़िस्त पाने के लिए ?



                        जैसा कि आप सभी जानते हैं पी एम किसान सम्मान निधि को लेकर बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई है ।इसमें बताया गया है कि पी एम किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी लाभार्थियों को अपनी केवाईसी करना अति आवश्यक होगा तथा खाता खतौनी अर्थात अपनी भूमि का विवरण पोर्टल पर अपडेट करना होगा तभी आपकी आगे की किस्ते आप आएंगी ।

                    तो चलिए जानते हैं क्या अपडेट निकल कर आई है ।  जैसा कि आप सभी को याद होगा आप लोगों ने मई 2022 से  जुलाई 2022 के महीने में पेंशन के लिए फिंगर प्रिंट देकर अपना आधार लिंक कराया था । यदि किसी ने नहीं किया है तो वह अभी भी कर सकता है । कुछ लोगों की किसान सम्मान निधि आ चुकी है और कुछ लोगों की तब से रुक गई है तो यह किस कारण से हुआ है हम आगे जानेंगे ।


 

            आप लोगों के द्वारा केवाईसी करने के पश्चात सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पूर्ण धनराशि आधार इनेबल्ड पेमेंट की प्रक्रिया (AEPS) के माध्यम से शुरू कर दी थी अर्थात आपका किसी भी बैंक में खाता खुला होगा और उसमें आधार लिंक किया होगा । डी बी टी (Direct Benefit Transfer) आजकल सरकार सभी लोगों को आधार के माध्यम से ही दे रही है इससे एक बहुत बड़ा फायदा भी है कि लाभार्थी को ही इसका लाभ मिलेगा  अर्थात सरकार द्वारा दिए जाने वाला लाभ केवल उसी व्यक्ति को मिले जो उस लाभ के लिए हकदार है इसलिए डीवीडी की प्रक्रिया शुरू की गई ।

         इसके लिए आपके बैंक खाते के साथ आधार लिंक होना चाहिए अगर आपका आधार लिंक नहीं है तो  भी आपकी  किसान सम्मान निधि नहीं आ रहा है । आप ने बैंक में जाकर आधार लिंक करा लें । पी एम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं 

www.freehindiguide.in
            

 भूमि संबंधी विवरण अर्थात खाता खतौनी लिंक कैसे करनी है इसके लिए आपको पहले अपने पेंशन की स्थिति को जानना होगा कि आप की पेंशन किस वजह से रुकी है अगर लैंड सीडिंग नहीं हुई है अर्थात आपकी खतौनी लिंक नहीं हुई है तो भी आप की पेंशन नहीं आ रही होगी इसके लिए आपको नजदीकी कृषि विभाग के सेंटर में या कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा और वहां पर आप अपना आधार कार्ड और खाता खतौनी जिसमें आपका नाम हो, लेकर जाना होगा और उनके द्वारा आगे की प्रक्रिया की जाएगी इसके पश्चात आपकी किसान पेंशन आपके खाते में शुरू हो जाएगी ।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी और समाधान मिल गया हो तो शेयर जरुर कीजियेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Uttarakhand Parivar Register Correction. ।परिवार रजिस्टर में संशोधन।

Free Online Copyright Disclaimer Generator Tool

How to apply Cast certificate Uttarakhand? उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं, Online Uttarakhand Jati Praman Patra Apply.