Uttarakhand Parivar Register Correction. ।परिवार रजिस्टर में संशोधन।
परिवार रजिस्टर संशोधन (Online Parivar Register Correction) –
परिवार रजिस्टर नकल का सही व Updated होना बहुत ही आवश्यक होता हैं। परिवार रजिस्टर बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अपना परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिए आपको नजदीकी जन सुविधा केन्द्र (Conman Service सेण्टर – CSC) जाकर अथवा स्वयं ही ऑनलाईन परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन https://eservices.uk.gov.in के माध्यम प्रस्तुत करना होता है। जाे कि संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाता है तथा आप अधिकतम 15 दिनों के अन्दर आवेदन किये गये माध्यम से अपना परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त कर सकते है। |
Table of Contents
![]() |
Our YouTube Channel:- Know more Click here👆 |
परिवार रजिस्टर में संशोधन के संभावित कारण
1- परिवार में नवजात शिशु के जन्म होने पर –
यदि परिवार में बच्चे का जन्म हो तो परिवार रजिस्टर में उसका नाम दर्ज करना होता हैं साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी बनाना होता है। जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए इस लिकं पर क्लिक करें।
2- परिवार से किसी सदस्य का अन्यत्र विवाह (महिला) ⁄ परिवार से अलग होने पर–
यदि परिवार से किसी सदस्य का अन्यत्र विवाह या को संयुक्त परिवार से अलग हो जाता है तो परिवार रजिस्टर में संशोधन करने की आवश्यकता होती है।
3- किसी सदस्य के मृत्यु पश्चात–
यदि परिवार से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ताे भी परिवार रजिस्टर में व्यक्ति का वर्तमान Status अपडेट करना होता है। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना भी आवश्यक होता है। यदि मृत्यु की घटना निवास स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर हुई हो तो मृत्यु का प्रमाण पत्र वही के Local Authority से बनाया जाता है।
4-अन्य कारण–
परिवार से बेटी का विवाह हो जाने पर नाम हटाने अथवा पुत्र के विवाह पश्चात नवविवाहिता बहू का नाम दर्ज कराने के लिए Pariwar Register में संशोधन हेतु आवेदन करना होता है।परिवार रजिस्टर में अन्य प्रकार का संशोधन की बात करें तो पिछले कई वर्षों से पंचायती राज काम–काज online हो रहा है लेकिन अभी तक परिवार रजिस्टर का Data पूर्ण रूप से संशोधित नही हो पाया है क्योंकि आज तक लोगों को offline mode से परिवार रजिस्टर दिया जा रहा था। कुछ वर्ष पूर्व Pariwar Register का पूरा offline Data एक बार में ही online upload किया गया था‚ तब से अब तक कई लोगों के परिवार रजिस्टर में संशाेधन किया जाना है।
परिवार रजिस्टर संशोधन (Online Pariwar Register Correction) हेतु आवश्यक दस्तावेज:-
- फोटो *
अनिवार्य दस्तावेज:-
- एडीओ को आवेदन पत्र*
- आईडी प्रूफ*
- आवेदन पत्र*
वैकल्पिक दस्तावेज
- आर0ओ0आर की प्रति (निवास से संबंधित दस्तावेज जो निवास के पंद्रह वर्षों को सही ठहराते हैं) परिवार रजिस्टर रद्द करना (किसी अन्य स्थान से पलायन करने का)
- आधार कार्ड
- मतदाता कार्ड
- जन्म प्रमाणपत्र
- मृत्यु प्रमाणपत्र
- शादी का प्रमाणपत्र।
https://eservices.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन-
- परिवार रजिस्टर नकल को संशोधन (Correction) करने के लिए सबसे पहले https://eservices.uk.gov.in पर जाकर अपना लॉगिन करें।
- पंचायती राज विभाग के अंतर्गत परिवार रजिस्टर संशोधन हेतु आवेदन करें।
- आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- समस्त जानकारी सही-2 भरकर आवेदन को सुरक्षित करें।
- आवेदन में लिखी जानकारी जांच कर आवेदन शुल्क जमा करें।
- आपको आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदन संख्या प्राप्त होगा।
- संसोधित परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने हेतु किये गए आवेदन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर डिजिटल हस्ताक्षरित परिवार रजिस्टर नकल की प्रति डाउनलोड करने हेतु मिल जायेगी।
शारांश-
इस पूरे लेख के माध्यम से अपने परिवार रजिस्टर में Correction कंरने का पूरा Method सीखा तथा साथ ही आवेदन करने हेतु Application का PDF भी Download करने का link साझा किया हैं ।
FAQ-
1- परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े?
Ans- उपरोक्त बताये गए Steps को Follow करें l
2- परिवार रजिस्टर की नकल कैसे प्राप्त करें?
Ans- अपना परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिए आपको नजदीकी जन सुविधा केन्द्र (Conman Service Center – CSC) जाकर अथवा स्वयं ही ऑनलाईन परिवार रजिस्टर नकल संशाेधन के लिए आवेदन प्रस्तुत करना होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें