How to apply Birth Certificate. जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनायें ?Uttarakhand.
Table of Contents
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र
आज के डिजिटल जमाने ने लोगों की जिन्दगी काफी आसान कर दी है। आजकल सभी प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से ही बनाये जाते हैं। इसी क्रम में आपको इस पोस्ट के द्वारा पंचयती राज विभाग से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बने की प्रोसेस बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।www.freehindiguide.in/how-to-apply-birth-certificate-uttarakhand |
जन्म प्रमाण पत्र बनाने की 3 स्टेजेस हो सकती हैं -
- 1 माह के अंदर
- 1 माह से 1 वर्ष के अंदर
- 1 वर्ष बाद
1 माह के अंदर जन्म प्रमाण पत्र ग्रामीण -
एक माह के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को निम्न दस्तवेजों के साथ आवेदन करना होता है-इसके अतिरिक्त ANM अथवा ग्राम नोटिफायर द्वारा ( ग्राम प्रधान/ आशा कार्यकर्ती/ आगनबाड़ी के द्वारा) जारी प्रमाण पत्र साक्ष्य के रूप में प्रयोग किये जा सकते हैं
1 माह के बाद और 1 वर्ष के अंदर जन्म प्रमाण पत्र ग्रामीण -
एक माह के बाद तथा 1 वर्ष अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को निम्न दस्तवेजों के साथ आवेदन करना होता है-- शपथ पत्र (तहसीलदार के नाम पर) नोटरी
- सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड
- जन्म तिथि के लिए हाई स्कूल की मार्कशीट
- पता से संबंधित साक्ष्य
इसके अतिरिक्त ANM अथवा ग्राम नोटिफायर द्वारा ( ग्राम प्रधान/ आशा कार्यकर्ती/ आगनबाड़ी के द्वारा) जारी प्रमाण पत्र साक्ष्य के रूप में प्रयोग किये जा सकते हैं
1 वर्षबाद के अंदर जन्म प्रमाण पत्र ग्रामीण -
1 वर्ष बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को निम्न दस्तवेजों के साथ आवेदन करना होता है-- शपथ पत्र (तहसीलदार के नाम पर) नोटरी
- सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड
- जन्म तिथि के लिए हाई स्कूल की मार्कशीट
- पता से संबंधित साक्ष्य
काफी शानदार पहल
जवाब देंहटाएंआपकी प्रतिक्रिया के लिए बहुत–2 धन्यवाद।
हटाएं