How to get Uttarakhand E-services Pariwar register online? उत्तराखंड ई–सर्विसेज ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
ई-सर्विसेज परियोजना अपणी-सरकार योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उद्देश्य जन केन्द्रित सेवाओं को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है । जिसमें कि प्रमाण पत्र , शिकायत एवं सूचना अधिकार , जन वितरण प्रणाली , पेन्शन, खतौनी , राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रों मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है । इन सभी सेवाओं का हस्तान्तरण जन सुविधा केन्द्र ( CSC) के माध्यम से किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए यहॉ क्लिक करें।↩
परिवार रजिस्टर – परिवार रजिस्टर बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। परिवार रजिस्टर प्राप्त करने के लिए आपको नजदीकी जन सुविधा केन्द्र (Conman Service Center) (CSC) अथवा स्वयं ही ऑनलाईन परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन https://eservices.uk.gov.in के माध्यम प्रस्तुत करना होता है। जाे कि संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाता है तथा आप 3 दिनों के अन्दर आवेदन किये गये माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
www.freehindiguide.in |
स्टेप –1 परिवार रजिस्टर नकल की प्रति प्राप्त करने के लिए सबसे पहले https://eservices.uk.gov.in पर जाकर अपना लॉगिन करें।
स्टेप –2 पंचायती राज विभाग के अंतर्गत नया परिवार रजिस्टर हेतु आवेदन करें।
स्टेप –3 आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फोटो, आधार कार्ड, उचित प्रारूप में एक आवेदन।
स्टेप – 4 समस्त जानकारी सही-2 भरकर आवेदन को सुरक्षित करें।
स्टेप –5 आवेदन में लिखी जानकारी जांच कर आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप –6 आपको आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदन संख्या प्राप्त होगा।
स्टेप – 7 परिवार रजिस्टर प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की तिथि से 3 दिनों के अन्दर डिजिटल हस्ताक्षरित किया हुवा परिवार रजिस्टर नकल की प्रति डाउनलोड करने हेतु मिल जायेगी।
आवेदन फॉर्म का PDF Download करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें : -https://bit.ly/3CBKD8O
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें