How to registration in CoWIN Vaccine in Aarogy Setu Application.
आरोग्य सेतु एॅप में CoWIN वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

www.freehindiguide.in
कोरोना वायरस से फैली महामारी को मात देने के लिए पूरे देश में टीकाकरण का
अभियान जारी है. दो चरणों में चल रहे वैक्सीनेशन के अभियान बाद अब एक मई से
इस अभियान को नई रफ्तार मिलने जा रही है. एक मई से कोरोना टीकाकरण का
महाभियान शुरू हो रहा है जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति के
लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।. यहॉ CoWIN वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका आगे बताया गया है।
सर्वप्रथम अपने मोबाईल में Aarogy Setu Application इंस्टॉल करें।
Step 1- Aarogy Setu Application को Open करें, अपना मोबाइल नंबर डाल कर Registration करें।
Step 2- अब Vaccination वाले आॅप्सन पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन कुछ इस प्रकार दिखाई देगी।
Step 3- अब यहॉ पर अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करें तथा PROCEED TO VERIFY पर क्लिक करें। आपके मोबाईल नम्बर पर एक Text Massage आयेगा।
Step 5- अब यहॉ पर Click here to add beneficiary पर क्लिक करें।
Step 6- इस स्क्रीन पर मॉगी गयी जानकरियॉ सही-2 भरें तथा SUBMIT वाले option पर क्लिक करें।इस प्रकार अपकी समस्त जानकरी Aarogy Setu Application में सुरक्षित को जायेंगी। आप अपने एक मोबाइल नम्बर से अधिकत्म 4 लोंगों का Registration करा सकते हैं।
Step 8- यहॉ पर अपने क्षेत्र का PIN Code (पिन कोड) दर्ज करें तथा तिथि का चुनाव करें। FIND VACCINATION CENTER वाले Option पर क्लिक करें। अब Select Vaccination Center पर Click करें।आपके सामने आस–पास के सभी Vaccination सेन्टरों की लिस्ट दिखाई देगी।
Step 9- अपने नजदीकी Center का चुनाव करें तथा CHECK AVAILABILITY पर क्लिक करें।
सही तिथि व समय का चुनाव कर PROCEED करें।Step 10- अब आपके द्वारा चयनित विवरण को भलि–भॉति जॉच कर CONFIRM APPOINTMENT वाले option पर क्लिक करें।
इस प्रकार अपकी आरोग्य सेतु एॅप में CoWIN वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। अापके द्वारा चयनित सेन्टर पर चयनित तिथि में समय पर Vaccine लगवाने हेतु जायें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें