How to registration in CoWIN Vaccine in Aarogy Setu Application.
आरोग्य सेतु एॅप में CoWIN वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें। www.freehindiguide.in कोरोना वायरस से फैली महामारी को मात देने के लिए पूरे देश में टीकाकरण का अभियान जारी है. दो चरणों में चल रहे वैक्सीनेशन के अभियान बाद अब एक मई से इस अभियान को नई रफ्तार मिलने जा रही है. एक मई से कोरोना टीकाकरण का महाभियान शुरू हो रहा है जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।. यहॉ CoWIN वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका आगे बताया गया है। सर्वप्रथम अपने मोबाईल में Aarogy Setu Application इंस्टॉल करें। Step 1 - Aarogy Setu Application को Open करें, अपना मोबाइल नंबर डाल कर Registration करें। Step 2- अब Vaccination वाले आॅप्सन पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन कुछ इस प्रकार दिखाई देगी। Step 3 - अब यहॉ पर अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करें तथा PROCEED TO VERIFY पर क्लिक करें। आपके मोबाईल नम्बर पर एक Text Massage आयेगा। Step 4- SMS में प्राप्त OTP आगे दिये हुए OTP वाले Box में दर्ज करें।अब PROCEED TO VERIFY पर क्लिक करें।अगली स्क्रीन कुछ इस प्रकार दिखाई देगी।...